दयाभाव की वास्तविकता
वास्तविकता
दयाभाव एक ऐसी भावना है जो किसी किसी इंसान के पास देखने को मिलती है निर्धन और बेसहारा इंसानो की मदद करना ही दयाभाव की भावना रखने वालों की पहचान बनती है। हमनें अपने दैनिक जीवन में बहुत से ऐसे इंसान देखे होंगे जो हमेशा किसी ना किसी की मदद के लिये तैयार रहते है।
दयाभाव पर विचार
यदि बात दया पर विचार करने की आती है तो हम आसानी से उन इंसानो को पहचान सकते है जो तुरंत ही उन इंसानो और जीव जंतुओं के लिये अपने मन मे दया की भावना को जागते है हम उनके इस भावना से ही पहचान सकते है कि इस इंसान में दयाभाव की भावना है
दयाभाव का महत्व
देखा जाये तो दुनिया में दयालु और दयाभाव रखने वाले लोगो की कोई कमी नहीं है यदि हम अपने चारो और देखे तो हमें कम से कम कुछ ऐसे इंसान मिल जाते है जो दुसरे के दुःख को अपना समझते है और उनकी सहायता के लिए तुरंत तैयार हो जाते है उनके मन मे दूसरे इंसानो के लिये दया की भावना होती है
कभी हम देखते है दुनिया में कोई ऐसी मुसीबत लोगो के सामने आती है तो मुसीबतों में घिरे लोगो की मदद करने के लिए बहुत से दयाभाव रखने वाले लोग सामने आते है| और उन्होंने अपना दिल खोल कर लोगो की मदद की है| दया का एहसास ऐसा होता है जो किसी किसी व्यक्ति के पास ही होता है और ये एहसास भगवान का दिया गया एक आशीर्वाद है| कहते है जिस व्यक्ति में दया का भाव नहीं होता वो इन्सान कहलाने के लायक नहीं|
अभी वर्तमान जीवन के कोरोना महामरी के दौरान हमने देखा की कैसे दयालु, दयाभाव रखने वाले लोग सामने आये और सरकार के साथ साथ उन्होंने गरीब, असहाये लोगो की मदद की| दयाभाव भी हर इंसान में नहीं होता, उन लोगो में तो बिलकुल भी नहीं जो लोग किसी के लिए कोई एहसास ना रखते हो|
दयाभाव ही ऐसी भावना है जिसको महसूस करके ही समझा जाता है हमें जब भी
कभी किसी की मदद करने का मौका मिले तो उस मौके को जरुर से जरुर निभाना चाहिए| यदि ईश्वर
का आशीर्वाद चाहिए तो हमेशा मुसीबतों में घिरे इंसानों की मदद के लिए आगे रहना
चाहिए ताकि कभी हम पर ऐसा समय आये तो हमारी मदद के लिए ईश्वर किसी न किसी को भेजने
में कोई संकोच ना करे|
There is no shortage of compassionate and compassionate people in the world, if we look around us, then we find at least some people who understand each other's grief and help them. Immediately, we get ready.
Comments
Post a Comment
Thank you