समस्या और समाधान की वास्तविकता
वास्तविकता
ऐसा कोई इन्सान नहीं जिसके
जीवन में कोई समस्या ना हो और ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका कोई समाधान ना हो| आज
दुनिया में हर वो इन्सान अपनी अपनी समस्या से जूझ रहा है और उन समस्यों के समाधान
भी करता जा रहा है समस्या को पालना ही हमारे लिये सबसे खतरनाक होता है यदि किसी
समस्या का सही समय पर समाधान ना किया जाये तो वो समस्या हमारे लिए दूसरी और
समस्याए खड़ी कर देती है इस लिए कहते है हर समस्या का सही समय पर समाधान किया जाना
चाहिए|
समस्या और समाधान पर विचार
कहते है जहां समस्या होती
है वहा समाधान भी होता है दुनिया में बहुत सारी ऐसी समस्या है जो कई सालो से युही
चलती आरही थी या है यदि हम उन समस्याओ का आसानी से समाधान कर लेते है तो ये हमारे
लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है जीवन का हर एक दिन हमारी समस्यों से घिरा हुआ है हर
इन्सान के सामने एक नयी समस्या खड़ी होती है चाहे समस्या पैसे कमाने की हो या
समस्या खाने का इंतजाम करने की हो समस्या रहने की हो या समस्या कुछ करने की हो|
दुनिया के हर एक इन्सान की समस्या अलग अलग किरदारों में उनके सामने खड़ी होती हैऔर
वो सभी इन्सान अपनी अपनी समस्याओ का समाधान करने में संघर्ष करते है|
समस्या के समाधान का महत्व
हमने अपने अपने दैनिक जीवन में सीखा होगा की समस्या कोई भी हो उसका समाधान किसी ना किसी तरह हो ही जाता है जब इन्सान का जन्म होता है समस्या भी उसके साथ जन्म ले लेती है कई बार हम अपनी समस्यों का समाधान स्वंय नहीं कर पाते उस समस्या को ख़त्म करने के लिए हम किसी ना किसी की मदद लेते है| मदद लेना उस समस्या का समाधान करना ही होता है|
समस्या की बात की जाये तो इन्सान के जीवन में हर पल कोई ना कोई समस्या खड़ी रहती है हम इंसानों को उस समस्या को गिराकर आगे बढ़ते रहना चाहिए | जो इन्सान अपनी समस्या से डर जाता है वो समस्या अपने साथ और दूसरी कई समस्याओ को लेकर उस इन्सान को घेर लेती है जिसके जाल में फंस कर उस इन्सान का जीवन तभा हो जाता है क्योकि समस्या ने उसको इतना मजबूर कर दिया होता है की वो उन समस्याओ का समाधान नहीं कर पाता| यदि वो इन्सान अपनी पहली ही समस्या को कुचल देता है तो उसके साथ आने वाली दूसरी समस्या अपने आप उस इन्सान के रास्ते से हट जाती है|
हमें अपने भूतकाल से सीखना होगा की हमारे सामने कब और कौन सी समस्या आई थी जिसका समाधान करके हमने जीवन को खुश हाल बनाया था यदि जीवन में दुबारा उसी तरह की कोई दूसरी समस्या आती है तो हमारे सामने भूतकाल की समस्या का समाधान करने का तजुर्बा मौजूद होता है और हम उस समस्या का समाधान आसानी से कर लेते है|
निष्कर्ष=हमें कभी भी किसी तरह की समस्या से नहीं डरना चाहिए क्योकि जहा समस्या खड़ी होती है वहा समाधान भी खड़े होते है इन्सान को अपने होसलो से समाधान को साथ लेते हुए उस समस्या को खत्म करना चाहिए| जो आसानी से हो सकते है|
Reality of Problem and solution.
The reality
There is no human who does not have any problem in life and there is no such problem which has no solution. Today, every person in the world is struggling with his own problem and is also solving those problems, it is most dangerous for us to understand the problem, if a problem is not solved at the right time, then that problem is second to us. And it creates problems, therefore it is said that every problem should be solved at the right time.
Problem and solution ideas
It is said that where there is a problem, there is a solution too. There are many such problems in the world which have been or have been going on for many years, or if we can solve those problems easily, then it is a big achievement for our life. Every day, surrounded by our problems, a new problem arises in front of every human being, whether the problem is to earn money or the problem of arranging food, the problem is of living or the problem is of doing something. The problems of each and every human in the world stand in different characters and all of them struggle to solve their problems.
Importance of problem solving
We must have taught in our daily life that whatever the problem is, it gets resolved in some way or the other. When a person is born, the problem also takes birth with him. Sometimes we are not able to solve our problems ourselves. To end this, we take help from someone. Getting help is the solution to that problem.
Talking about the problem, every moment there is a problem in the life of a human being, we as humans should keep dropping the problem and move forward. The person who is afraid of his problem takes the problem with him and many other problems and surrounds the person whose life gets trapped in the trap because the problem has forced him so much that he Can not solve the problems. If that person crushes his first problem, then the other problems that come with it automatically get out of the way of that person.
We have to learn from our past that when and what problem came before us, by resolving which we had made life happy, if any other problem of the same kind comes in life, then we have the experience to solve the problem of past Happens and we solve that problem easily.
Conclusion = We should never be afraid of any kind of problem, because where the problem arises, there are solutions also, the person should eliminate the problem by taking the solution from his hostel. Which can happen easily.
Comments
Post a Comment
Thank you