रचनाये और रहस्य की वास्तविकता
रहस्य वो होता
है जिसको इन्सान समझने में असमर्थ सा दिखता है| रहस्यों को जानना उनको समझना
इन्सान की सबसे बड़ी खोज मानी जाती है| दुनिया में ऐसे रहस्य है जिनको आज तक
इंसानों के द्वारा समझा नहीं गया| ईश्वर ने धरती पर कुछ रचनाये इस तरह की है| वो
आज भी एक रहस्य बनी हुई है यदि इन्सान उन रचनाओ के रहस्यों को जानने का प्रयास
करता है तो उसको हमेशा असफलता ही हाथ लगती है| दुनिया में बहुत से ऐसे विषय वस्तु
है| जिनकी रचनाये देखकर इन्सान आज भी नहीं समझ पाता की इसके पीछे ऐसे क्या रहस्य
हो सकते है| जो इन्सान को सोचने पर मजबूर कर देते है| रहस्य एक ऐसा विषय जिसको
समझना हर वो इन्सान चाहता है| जो किसी विषय वस्तु की रचना को देखकर अचंभित हो जाता
है| की इसका निर्माण किस तरह किया गया होगा या हुआ होगा| उन रहस्यों को जानना ही
इन्सान की सबसे बड़ी जिज्ञासा को बढ़ाती है|
रचनाये और रहस्य का विचार
इन्सान बहुत से
विषय वस्तु की रचना करता है| और बहुत से विषय वस्तु ऐसे भी है जो इन्सान के
अस्तित्व से भी पहले की है| उन रचनाओं के विचार ही उनका रहस्य बन जाता है| जो ये
सोचने पर मजबूर करता है| की उस जगह किस तरह से उस विषय वस्तु की रचना की गई होगी| जो असम्भव् कार्य को दर्शाती है| और उन वस्तु की रचनाये
करने में जो समय लगा होगा| वो भी उस समय के लिए सोच विचार का रहस्य बन जाता है| प्राचीनकाल
में की गई ऐसी रचनाये जो आज के इंसानों को ये सोचने पर मजबूर करती है की बिना
सुविधा के यह कार्य कैसे किया गया होगा| जो हजारो वर्षो तक उन रहस्यों को बनाए रखे
हुये है| वो सोच ही इन्सान के लिए उस विषय वस्तु का रहस्य बन जाता है| जिसके बारे
में इन्सान सोचने पर मजबूर हो जाता है| दुनिया में आज भी कुछ रचनाये ऐसी है जिनके
रहस्यों का अभी भी पता नहीं लगा है| उनमें से भारत देश एक ऐसा देश है| जो रहस्यों
से भरा हुआ है| भारत की धरती पर ऐसे स्थान है जो इन्सान को सोचने पर मजबूर करते है|
वो उन रहस्यों को जानना चाहता है|
रचनाये और रहस्य का महत्व
इन्सान आज
वर्तमान में ऐसी विषय वस्तु का निर्माण कर रहा है जो रहस्यों को उजागर करते हो
धरती पर अनेको जगह ऐसी है जिनका रहस्य आज भी एक पहेली को इन्सान के सामने रख देता
है पृथ्वी ही नहीं बल्कि ब्रह्मांड में
भी कई ऐसे रहस्य है जिनके बारे में इन्सान की खोज अभी तक असफलता पर पहुची है|
इन्सान के द्वारा जब किसी एक रहस्य की पहेली से पर्दा उठता है तो इन्सान के सामने
दुसरे रहस्य का जाल सामने आ जाता है| भारत में कुछ ऐसे धार्मिक स्थल मंदिर है|
जिनका रहस्य उनकी रचनाओ से उजागर होता है| जो इन्सान की सोच को एक भूलभुलैया में
डाल देता है|
रहस्यों को
जानना ही इन्सान के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि समझी गई है इन्सान रहस्यों को जानने के
लिए आज भी अपने कीमती समय की और ऊर्जा को लगाता रहता है| की कुछ ऐसी रचनाओ के
रहस्यों को उजागर करके दुनिया के सामने ला सके| जिससे उन रहस्यों की पहेली से
पर्दा उठ सके| और एक नये रहस्य की और अग्रसर हो सके|
हम अपने देश के आध्यात्म ,संस्कृति और शिल्प कला को जितना समझते है उतने ही आश्चर्य चकित होते है और हमारी आस्था निरंतर गहरी होती जाती है
इन्सान आज भी
ब्रह्मांड की ऐसी पहेलियो को समझ नहीं पाया है जो ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर
करती है| विज्ञानं का सामना जब रहस्यों से होता है तो उन रहस्यों की रूप रेखा
विज्ञानं के सामने आती है तो वो उन रहस्यों की चुनौती बन जाती है जिसका सामना
विज्ञानं भी नहीं कर पाता| विज्ञानं अपनी लगातार कोशिशो में लगा हुआ है| की
ब्रह्मांड और धरती की रचनाओं के रहस्यों को उजागर कर सके|
निष्कर्ष
इन्सान आज उन रहस्यों की खोज कर रहा है| जो इन्सान के अस्तित्व की रुपरेखा को बयाँ करती है रचनाओं के रहस्यों को जानना और समझना एक बड़ी खोज साबित हो सकती है| लेकिन ये कब मुमकिन होगा ये किसी को पता नहीं|
The reality of creations and mysteries
The secret is that which looks like a
person unable to understand. Knowing the secrets, understanding them is
considered to be the greatest discovery of man. There are such mysteries in the
world which have not been understood by humans till date. God has done some
creations on earth like this. It remains a mystery even today, if a person
tries to learn the secrets of those creations, then he always feels the
failure. There are many such things in the world. On seeing whose creations,
humans still do not understand what such secrets can be behind this. Which
makes a person think. Mystery is a subject that every person wants to
understand. Who is surprised to see the creation of a subject matter. How it
would have been built or should have happened. Knowing those secrets only
increases the biggest curiosity of man.
Thought of Creations and mystery
Human beings create a lot of subject
matter. And there are many such things which are even before the existence of
human beings. The idea of those creations becomes their secret. Which makes
them think. That how the subject matter would have been created at that place.
Which represents impossible work. And it would have taken time to create those
things. That too becomes the secret of thinking for that time. Such compositions
done in ancient times that make today's humans think how this work would have
been done without any convenience. Those who have been keeping those secrets
for thousands of years. That thinking becomes the secret of that subject matter
for humans. The person is forced to think about. Even today there are some
compositions in the world whose secrets are still not revealed. Among them,
India is one such country. Which is full of secrets. There are places on the
land of India that make humans think. He wants to know those secrets.
Importance of creations and mysteries
Man is presently creating such a subject
which exposes the mysteries. There are many places on the earth, whose secret
still today puts a puzzle in front of the human. There are many such mysteries
not only in the earth but also in the universe. Human discovery has so far
reached failure. When a person is exposed to the mystery of a mystery, the trap
of another mystery is revealed in front of the person. Some such religious
places in India are temples. Whose secret is revealed by their creations. Which
puts the thinking of humans in a labyrinth.
Knowing the mysteries is considered to
be the biggest achievement for a human being, even today, he keeps applying his
precious time and energy to learn the secrets. That we could reveal the
mysteries of such creations to the world. So that the mystery of those
mysteries can be veiled. And move on to a new mystery.
The more we understand the spirituality, culture and craftsmanship of our country, the more we are surprised and our faith gets deeper.
Even today humans have not understood such puzzles of the universe which reveal the mysteries of the universe. When science encounters mysteries, then the outline of those mysteries comes to science, then it becomes a challenge to those mysteries which even science cannot face. Science is engaged in its constant efforts. That he could reveal the secrets of the universe and the creations of the earth.
The conclusion
Man is searching for those secrets
today. Which explains the outline of the existence of human beings, knowing and
understanding the mysteries of the creations can prove to be a big discovery.
But no one knows when this will be possible.
Comments
Post a Comment
Thank you